-
Raaj Kumar Dharmendra: राजकुमार अपने जमाने के मशहूर एक्टर रहे हैं। अपनी लाजवाब डायलॉग डिलिवरी और एक्टिंग के लिए राजकुमार (Rajkumar) हमेशा यादव किये जाते हैं। अदाकारी के साथ ही राजकुमार (Raj Kumar) अपनी अकड़ के लिए भी चर्चित रहे।
-
राजकुमार की अकड़ और गुरूर के यूं तो कई किस्से मशहूर हैं लेकिन एक वाकया काफी मजेदार है।
-
बात 1967 की है। तब रामानंद सागर एक फिल्म बना रहे थे। फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर वह राजकुमार के पास पहुंचे।
-
राजकुमार ने स्क्रिप्ट पढ़ी और अपना किरदार समझा। काफी सोचने के बाद राजकुमार ने जो किया वो रामानंद सागर ने कभी नहीं सोचा होगा।
-
राजकुमार ने अपने पालतू कुत्ते को आवाज देकर बुलाया। टेबल पर पड़ी फिल्म की स्क्रिप्ट की तरफ इशारा करते हुए राजकुमार ने अपने कुत्ते से पूछा कि क्या तुम ये रोल करोगे?
-
कुत्ते ने सिर हिलाया और वहां से चला गया। राजकुमार ने तब रामानंद सागर से कहा कि जो रोल मेरा कुत्ता भी नहीं करना चाहता वो मैं क्या करूंगा।
-
राजकुमार के यहां से अपनी बेइज्जती झेल रामानंद सागर धर्मेंद्र के पास पहुंचे। धर्मेंद्र उन दिनों इंडस्ट्री में नए थे।
-
धर्मेंद्र ने कहानी सुनी और हां बोल दिया। फिल्म का नाम था आंखें। यह फिल्म 1968 में रिलीज हुई।
-
फिल्म ने धर्मेंद्र को रातों रात काफी शोहरत दिलाई। धर्मेंद्र ने इस फिल्म के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
-
इस फिल्म के कुछ समय बाद राजकुमार और धर्मेंद्र आमने सामने पड़े। तब ऐसी नौबत आ गई थी कि दोनों के बीच हाथापाई तक हो जाती। लेकिन लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ था।
-
दरअसल पूरा मामला फिल्म काजल की शूटिंग के दौरान का है। इसमें धर्मेंद्र औऱ राजकुमार दोनों थे।
-
उन दिनों राजकुमार सुपरस्टार थे और धर्मेंद्र नए कलाकार।
-
धर्मेंद्र को देखते ही राजकुमार डायरेक्टर से कहने लगे कि ये किस पहलवान को फिल्म में ले लिये हो। एक्टिंग करवानी है या पहलवानी।
-
इतना ही नहीं राजकुमार ने धर्मेंद्र को बंदर तक कह दिया और जोर-जोर से हंसने लगे।
-
राजकुमार को हंसता देख धर्मेंद्र भड़क गए और उनका कॉलर पकड़ लिया।
-
All Photos: Social media